Vivo X90 Pro Plus 5G Launch Date India, Price, Camera, Rivals, Specification

Vivo X90 Pro Plus 5G Launch Date India

Vivo X90 Pro Plus 5G Launch Date India: वीवो कंपनी फीचर्स से भरपूर और काम बजट पर दमदार फ़ोन के लिए भारतीय मार्किट में जाना जाता है, वीवो कंपनी ने पिछले कुछ सालो से काफी अच्छे फ़ोन को भारतीय मार्किट में लांच किया है, जिसपर लोगो का काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है जिसके देखते हुए कंपनी ने कुछ समय पहले Vivo X90 Pro Plus 5G Launch Date India की अनाउंसमेंट की है जिसके बाद से लोग Vivo X90 Pro Plus 5G फ़ोन का बेसर्ब्री से इंतज़ार कर रहे है। इस मोबाइल को साल 2024 के अंत तक मार्किट में लांच हो सकता है।

इस फ़ोन के परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8 जनरेशन 2 प्रोसेसर के साथ 4700 mAh की पावरफुल बैटरी कंपनी ऑफर कर सकता है। अगर आप काम बजट में फीचर्स से भरपूर मोबाइल खरीदने के बारे में सोच रहे है तो वीवो का ये अपकमिंग मोबाइल आपके लिए शानदार ऑप्शन हो सकता है इस मोबाइल को भारतीय मार्किट में कब लांच किया जायेगा। Vivo X90 Pro Plus 5G Price in India कितनी भारतीय बाजार में रहने वाला है और सब स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी निचे दिया गया है।

Vivo X90 Pro Plus 5G Launch Date India

बात करे Vivo X90 Pro Plus 5G Launch Date India की तो फ़िलहाल कंपनी की तरफ से इस फ़ोन के लांच डेट के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन कुछ फेमस टेक वेबसाइट के अनुसार इस फ़ोन को साल 2024 के अंत में या साल 2025 की शुरुआत तक लांच किया जा सकता है।

Vivo X90 Pro Plus 5G Price in India

बात करे Vivo X90 Pro Plus 5G मोबाइल के कीमत के बारे में तो वीवो कंपनी इस मोबाइल को तीन स्टोरेज वैरिएंट में भारतीय मार्किट में लांच करेगा जिसमे इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत भारतीय मार्किट में ₹80,000 हज़ार रुपए रहने वाला है,Vivo X90 Pro Plus 5G फ़ोन को बहुत जल्द भारतीय मार्किट में लांच कर दिया जायेगा।

Vivo X90 Pro Plus 5G Launch Date India
Vivo X90 Pro Plus 5G Launch Date India

Vivo X90 Pro Plus Specification

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v13
Custom UIOrigin OS
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 2
CPUOcta core (3.2 GHz, Single core, Cortex X3 + 2.8 GHz, Quad core, Cortex A715 + 2 GHz, Tri core, Cortex A510)
Architecture64 bit
Fabrication4 nm
GraphicsAdreno 740
RAM12 GB
RAM TypeLPDDR5X
Display TypeAMOLED
Screen Size6.78 inches (17.22 cm)
Resolution1440×3200 px (QHD+)
Brightness1800 nits
Refresh Rate120 Hz
Aspect Ratio20:9
Pixel Density518 ppi
Screen to Body Ratio (calculated)89.83 %
Bezel-less DisplayYes with punch-hole display
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
HDR SupportYes, HDR 10+
Screen to Body Ratio (claimed by brand)92.5 %
Height164.3 mm
Width75.2 mm
Thickness9.7 mm
Weight221 grams
Camera Setup (Rear)Quad (50 MP + 48 MP + 50 MP + 64 MP)
Main Camera50 MP f/1.75 (Wide Angle), 48 MP f/2.2 (Ultra-Wide Angle), 50 MP f/1.6, 64 MP f/3.5
AutofocusYes, Laser autofocus
OISYes
FlashYes, Dual-color LED Flash
Image Resolution8150 x 6150 Pixels
Camera FeaturesDigital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus
Video Recording (Rear)7680×4320 @ 30 fps, 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 60 fps
Video Recording FeaturesDual Video Recording
Front Camera32 MP f/2.45 (Wide Angle)
Video Recording (Front)3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 30 fps
Battery Capacity4700 mAh
Battery TypeLi-Polymer
Removable BatteryNo
Wireless ChargingYes
Quick ChargingYes, Fast, 80W: 100 % in 33 minutes
USB Type-CYes
Internal Storage256 GB
Expandable StorageNo
Storage TypeUFS 4.0
USB OTGYes

Display

Vivo X90 Pro Plus 5G मोबाइल में 6.78 इंच अमोलेड स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जिसकी स्क्रीन रेसोलुशन 1440*3200 पिक्सेल और स्क्रीन डेंसिटी 517 PPi है, इसके आल्वा इस मोबाइल में पंच होल डिस्प्ले कंपनी ऑफर करता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा।

Camera

Vivo X90 Pro Plus 5G कंपनी इस मोबाइल में क्वैड कैमरा सेटअप ऑफर करता है, जिसमे 50MP प्राइमरी वाइड एंगल कैमरा और डेप्थ कैमरा देखने को मिल सकता है, जिससे फ़ोन में 8K UHD पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है इसके साथ इस फ़ोन में 32MP फ्रंट कैमरा और डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन, कंटीन्यूअस शूटिंग,और टच तो फोकस जैसे कैमरा फीचर्स देखने को मिल सकता है।

Processor

इस फ़ोन को फ़ास्ट परफॉरमेंस देने के लिए कंपनी इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8 जनरेशन 2 चिपसेट के साथ ओक्टा कोर प्रोसेसर ऑफर करता है, जिसके साथ मोबाइल में एवरेज लेवल की गेमिंग और मल्टीटास्किंग कर सकते है।

Ram & Storage

Vivo X90 Pro Plus 5G कंपनी इस मोबाइल में डाटा स्टोर करने के लिए तीन स्टोरेज वैरिएंट में लांच करने वाला है, जिसमे इसके टॉप वैरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज का हो सकता है। इसके साथ इसमें एक्सपेंडेबल मेमोरी नहीं दिया गया है जिससे फ़ोन की स्टोरेज को बड़ा सकते है।

Battery

Vivo X90 Pro Plus 5G मोबाइल में 4700 mAh की पॉवरफुल बैटरी देखने को मिल सकता है, इसके साथ इसमें 80W सुपर फ़्लैश चार्जर दिया गया है जो USB Type-C चार्जिंग को सपोर्ट करता है इस फ़ास्ट चार्जर के साथ स्मार्टफोन को 0%-100% चार्ज 20-30 मिनट का समय लगता है और एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये फ़ोन 11-12 ऑवर तक का बैटरी बैकअप देता है।

Vivo X90 Pro Plus 5G Rivals

Vivo X90 Pro Plus 5G मोबाइल का मुकाबला भारतीय मार्किट में सीधे तौर पर रेआलमे जैसे स्मार्टफोन के साथ होगा।

Leave a Comment