Tecno Pova Neo 3 Launch Date India, Price, Camera, Rivals, Specification

Tecno Pova Neo 3 Launch Date India

Tecno Pova Neo 3 Launch Date India: टेक्नो कंपनी फीचर्स से भरपूर और काम बजट पर दमदार फ़ोन के लिए भारतीय मार्किट में जाना जाता है, टेक्नो कंपनी ने पिछले कुछ सालो से काफी अच्छे फ़ोन को भारतीय मार्किट में लांच किया है, जिसपर लोगो का काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है जिसके देखते हुए कंपनी ने कुछ समय पहले Tecno Pova Neo 3 Launch Date India की अनाउंसमेंट की है जिसके बाद से लोग Tecno Pova Neo 3 फ़ोन का बेसर्ब्री से इंतज़ार कर रहे है। इस मोबाइल को साल 2024 के अंत तक मार्किट में लांच हो सकता है।

इस फ़ोन के परफॉरमेंस के लिए इसमें मेडिएटेक हेलिओ G85 प्रोसेसर के साथ 7000 mAh की पावरफुल बैटरी कंपनी ऑफर कर सकता है। अगर आप काम बजट में फीचर्स से भरपूर मोबाइल खरीदने के बारे में सोच रहे है तो टेक्नो का ये अपकमिंग मोबाइल आपके लिए शानदार ऑप्शन हो सकता है इस मोबाइल को भारतीय मार्किट में कब लांच किया जायेगा। Tecno Pova Neo 3 Price in India कितनी भारतीय बाजार में रहने वाला है और सब स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी निचे दिया गया है।

Tecno Pova Neo 3 Launch Date India

बात करे Tecno Pova Neo 3 Launch Date India की तो फ़िलहाल कंपनी की तरफ से इस फ़ोन के लांच डेट के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन कुछ फेमस टेक वेबसाइट के अनुसार इस फ़ोन को साल 2024 के अंत में या साल 2025 की शुरुआत तक लांच किया जा सकता है।

Tecno Pova Neo 3 Price in India

बात करे Tecno Pova Neo 3 मोबाइल के कीमत के बारे में तो टेक्नो कंपनी इस मोबाइल को एक स्टोरेज वैरिएंट में भारतीय मार्किट में लांच करेगा जिसमे इसके 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत भारतीय मार्किट में ₹14,990 हज़ार रुपए रहने वाला है,Tecno Pova Neo 3 फ़ोन को बहुत जल्द भारतीय मार्किट में लांच कर दिया जायेगा।

Tecno Pova Neo 3 Launch Date India
Tecno Pova Neo 3 Launch Date India

Tecno Pova Neo 3 Specification

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v13, HiOS
RAM4 GB
ProcessorMediaTek Helio G85
Rear Camera16 MP + 0.08 MP Dual Camera
Front Camera8 MP
Battery7000 mAh
Display6.82 inches (17.32 cm)
ChipsetMediaTek Helio G85
CPUOcta core (2 GHz, Dual core Cortex A75 + 1.8 GHz, Hexa Core Cortex A55)
Architecture64 bit
Fabrication12 nm
GraphicsMali-G52 MC2
Display TypeIPS LCD
Screen Size6.82 inches (17.32 cm)
Resolution720 x 1640 px (HD+)
Refresh Rate90 Hz
Pixel Density263 ppi
Screen to Body Ratio83.52%
Bezel-less DisplayYes, with punch-hole display
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen
Height170.67 mm
Width77.6 mm
Thickness9.3 mm
Build MaterialPlastic Back
ColoursAmber Gold, Mecha Black, Hurricane Blue
Main Camera SetupDual: 16 MP (Wide Angle) + 0.08 MP
AutofocusYes
FlashDual LED Flash
Image Resolution4616 x 3464 Pixels
Camera FeaturesDigital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus
Video Recording1920 x 1080 @ 30 fps
Front Camera8 MP, LED Flash
Battery Capacity7000 mAh
Battery TypeLi-Polymer
Removable BatteryNo
Quick ChargingYes, Fast 18W
USB Type-CYes
Internal Memory128 GB
Expandable MemoryYes, Up to 512 GB
USB OTGYes

Display

Tecno Pova Neo 3 मोबाइल में 6.82 इंच अमोलेड स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जिसकी स्क्रीन रेसोलुशन 720*1640 पिक्सेल और स्क्रीन डेंसिटी 263 PPi है, इसके आल्वा इस मोबाइल में पंच होल डिस्प्ले और 480 निट्स पीक ब्राइटनेस कंपनी ऑफर करता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा।

Camera

Tecno Pova Neo 3 कंपनी इस मोबाइल में ड्यूल कैमरा सेटअप ऑफर करता है, जिसमे 16MP प्राइमरी वाइड एंगल कैमरा और 2MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा देखने को मिल सकता है, जिससे फ़ोन में 1080p @ 30 fps FHD पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है इसके साथ इस फ़ोन में 8MP फ्रंट कैमरा और डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन, कंटीन्यूअस शूटिंग,और टच तो फोकस जैसे कैमरा फीचर्स देखने को मिल सकता है।

Processor

इस फ़ोन को फ़ास्ट परफॉरमेंस देने के लिए कंपनी इसमें मेडिएटेक हेलिओ G85 चिपसेट के साथ ओक्टा कोर प्रोसेसर ऑफर करता है, जिसके साथ मोबाइल में एवरेज लेवल की गेमिंग और मल्टीटास्किंग कर सकते है।

Ram & Storage

Tecno Pova Neo 3 कंपनी इस मोबाइल में डाटा स्टोर करने के लिए एक स्टोरेज वैरिएंट में लांच करने वाला है, जिसमे इसके टॉप वैरिएंट 4GB वर्चुअल RAM और 128GB स्टोरेज का हो सकता है। इसके साथ इसमें एक्सपेंडेबल मेमोरी दिया गया है जिससे फ़ोन की स्टोरेज को 512GB तक बड़ा सकते है।

Battery

Tecno Pova Neo 3 मोबाइल में 7000 mAh की पॉवरफुल बैटरी देखने को मिल सकता है, इसके साथ इसमें 18W सुपर फ़्लैश चार्जर दिया गया है जो USB Type-C चार्जिंग को सपोर्ट करता है इस फ़ास्ट चार्जर के साथ स्मार्टफोन को 0%-100% चार्ज 60-80 मिनट का समय लगता है और एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये फ़ोन 14-15 ऑवर तक का बैटरी बैकअप देता है।

Tecno Pova Neo 3 Rivals

Tecno Pova Neo 3 मोबाइल का मुकाबला भारतीय मार्किट में सीधे तौर पर ओप्पो जैसे स्मार्टफोन के साथ होगा।

Leave a Comment