Moto G Stylus 5G Launch Date, Price, Camera, Specification

Moto G Stylus 5G Launch Date, Price, Camera, and Specification

Moto G Stylus 5G Launch Date: मोटो कंपनी ने क्नोलॉजी में परिवर्तन देखते हुए अब आपने 5G फ़ोन को लांच करने वाला है जिसका नाम Moto G Stylus 5G है, इस फ़ोन में स्नैपड्रगन 6 जनरेशन का पॉवरफुल प्रोसेसर और 5000 mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। इस फ़ोन को बहुत जल्द भारतीय मार्किट में लांच कर दिया जायेगा।

Moto G Stylus 5G Launch Date

बात करे Moto G Stylus 5G Launch Date in India की तो कुछ फेमस मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है की इस फ़ोन को साल 2024 के अंत तक लॉंन्च कर दिया जायेगा। हलाकि अभी तक कंपनी की तरफ से  फ़ोन के लांच की कोई ऑफिसियल खबर सामने नहीं आयी है।

Moto G Stylus 5G Price in India

बात करे Moto G Stylus 5G फ़ोन के भारतीय मार्किट में कीमत की तो इस फ़ोन के बेस स्टोरेज वैरिएंट की शुरुआती कीमत 399.99 डॉलर (लगभग 33,400 रुपये) रहने वाला है, लांच होने के बाद इस फ़ोन के कीमत में थोड़ा बहुत ऊपर निचे हो सकता है।

Motorola Edge 50 Pro 75 2

Moto G Stylus 5G Specification

Display

Moto G Stylus 5G फोन में 6.7 इंच P-OLED स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी स्क्रीन रेसोलुशन 1080*2400 पिक्सेल और स्क्रीन डेंसिटी 393 PPi है, इसके आल्वा कंपनी इस फ़ोन में पंच होल डिस्प्ले, निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है।

Camera

इस फ़ोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 50MP प्राइमरी 13MP कैमरा दिया गया है, जिससे आप 1920*1080@30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है इसके आल्वा इसमें 32MP काफ्रंट कैमरा और ऑटो फ़्लैश, ऑटो फोकस, फेस डिटेक्शन, कंटीन्यूअस शूटिंग, हाई डायनामिक रेंज मोड जैसे कैमरा फीचर्स देखने को मिलेगा।

Processor

कंपनी ने फोन की परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रगन 6 जनरेशन 1 चिपसेट और ओक्टा कोर का पावरफुल प्रोसेसर ऑफर करता है, इस प्रोसेसर के साथ फ़ोन में अच्छे लेवल की मल्टीटास्किंग और गेमिंग कर सकते है।

Ram & Storage

फ़ोन की परफॉरमेंस और डाटा स्टोर करने के लिए इसमें 8GB RAM और 256GB इंटरल स्टोरेज दिया गया है, इसके साथ इसमें मेमोरी कार्ड इंस्टालर दिया गया है जससे फ़ोन की स्टोरेज को मेमोरी कार्ड 2TB बड़ा सकते है।

Battery

मोटो कंपनी की तरफ से फ़ोन में 5000 mAh की पॉवरफुल बैटरी देखने को मिलेगी। इसके साथ इसमें 30W फ़ास्ट चार्जर और 15W वायरलेस चार्जिंग दिया गया है जो USB Type-C चार्जिंग को सपोर्ट करता है, इस फ़ास्ट चार्जर के साथ स्मार्टफोन को 0%-100% चार्ज होने में 50-60 मिनट का समय लगता है।

Moto G Stylus 5G Rivals Moto G Stylus 5G फ़ोन का मुकाबला भारतीय मार्किट में Motorola Edge 50 Fusion, OnePlus Nord CE 4 5G, Samsung Galaxy F55 5G और POCO F6 जैसे फ़ोन के साथ होगा।

Leave a Comment