Vivo V50e Launch Date India, Price, Camera, Rivals, Specification

Vivo V50e Launch Date India

Vivo V50e Launch Date India: वीवो कंपनी फीचर्स से भरपूर और काम बजट पर दमदार फ़ोन के लिए भारतीय मार्किट में जाना जाता है, वीवो कंपनी ने पिछले कुछ सालो से काफी अच्छे फ़ोन को भारतीय मार्किट में लांच किया है, जिसपर लोगो का काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है जिसके देखते हुए वीवो कंपनी ने कुछ समय पहले Vivo V50e फ़ोन की इंडियन मार्किट में लांच की अनाउंसमेंट की है तबसे लोग Vivo V50e फ़ोन का इंडियन मार्किट में लांच का बेसर्ब्री से इंतज़ार कर रहे है। इस मोबाइल को साल 2024 के अंत तक मार्किट में लांच हो सकता है।

इस फ़ोन के परफॉरमेंस के लिए इसमें मेडिएटेक डीमेंसिटी 8200 प्रोसेसर के साथ 5700 mAh की पावरफुल बैटरी कंपनी ऑफर कर सकता है। अगर आप काम बजट में फीचर्स से भरपूर मोबाइल खरीदने के बारे में सोच रहे है तो वीवो का ये अपकमिंग मोबाइल आपके लिए शानदार ऑप्शन हो सकता है इस मोबाइल को भारतीय मार्किट में कब लांच होगा। Vivo V50e फ़ोन की कीमत इंडियन मार्किट में कितनी रहने वाला है और सब स्पेसिफिकेशन के बारे में सब जानकारी निचे दिया गया है।

Vivo V50e Launch Date India

बात करे Vivo V50e Launch Date India की तो फ़िलहाल वीवो कंपनी की तरफ से इस फ़ोन के लांच डेट के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन कुछ फेमस टेक वेबसाइट के अनुसार इस फ़ोन को साल 2024 के अंत में या साल 2025 की शुरुआत तक लांच किया जा सकता है।

Vivo V50e Price in India

बात करे Vivo V50e मोबाइल के कीमत के बारे में तो वीवो इस मोबाइल को दो स्टोरेज वैरिएंट में भारतीय मार्किट में लांच करेगा जिसमे इसके 8GB+8GB RAM और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत भारतीय मार्किट में ₹32,990 हज़ार रुपए रहने वाला है,Vivo V50e फ़ोन को बहुत जल्द भारतीय मार्किट में लांच कर दिया जायेगा।

Vivo V50e Specification

CategoryDetails
OSAndroid v15
Fingerprint SensorIn-display fingerprint sensor
Display Size6.78 inch, AMOLED Screen
Display QualityLarge
Resolution1080 x 2392 pixels
Pixel Density387 ppi (Poor)
Brightness4000 nits Local Peak Brightness, HDR10+
Refresh Rate120 Hz
DesignPunch Hole Display
Rear Camera50 MP + 32 MP + 8 MP Triple Camera with OIS
Camera QualityAverage
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera50 MP
Camera SensorSony
ChipsetMediatek Dimensity 8200
Processor3.1 GHz, Octa Core
PerformanceFast
RAM8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM
Storage256 GB Inbuilt Memory (Average)
Expandable StorageMemory Card (Hybrid)
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC
PortUSB-C v2.0
Battery Capacity5700 mAh Battery
Battery LifeLarge
Fast Charging100W Fast Charging
Reverse Charging7.5W
Vivo V50e Launch Date India
Vivo V50e Launch Date India

Display

Vivo V50e मोबाइल में 6.78 इंच अमोलेड स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जिसकी स्क्रीन रेसोलुशन 1080*2392 पिक्सेल और स्क्रीन डेंसिटी 387 PPi है, इसके आल्वा इस मोबाइल में पंच होल डिस्प्ले के साथ 4000 निट्स पीक ब्राइटनेस कंपनी ऑफर करता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा।

Camera

Vivo V50e कंपनी इस मोबाइल में ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर करता है, जिसमे 50MP प्राइमरी वाइड एंगल कैमरा और 32MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 8MP मैक्रो कैमरा देखने को मिल सकता है, जिससे फ़ोन में 4K@30FPS UHD पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है इसके साथ इस फ़ोन में 50MP फ्रंट कैमरा और डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन, कंटीन्यूअस शूटिंग,और टच तो फोकस जैसे कैमरा फीचर्स देखने को मिल सकता है।

Processor

इस फ़ोन को फ़ास्ट परफॉरमेंस देने के लिए कंपनी इसमें मेडिएटेक डीमेंसिटी 8200 चिपसेट के साथ ओक्टा कोर प्रोसेसर ऑफर करता है, जिसके साथ मोबाइल में एवरेज लेवल की गेमिंग और मल्टीटास्किंग कर सकते है।

Ram & Storage

Vivo V50e कंपनी इस मोबाइल में डाटा स्टोर करने के लिए दो स्टोरेज वैरिएंट में लांच करने वाला है, जिसमे इसके टॉप वैरिएंट 8GB+8GB RAM और 256GB स्टोरेज का हो सकता है। इसके साथ इसमें एक्सपेंडेबल मेमोरी दिया गया है जिससे फ़ोन की स्टोरेज को बड़ा सकते है।

Battery

Vivo V50e मोबाइल में 5700 mAh की पॉवरफुल बैटरी देखने को मिल सकता है, इसके साथ इसमें 100W सुपर फ़्लैश चार्जर दिया गया है जो USB Type-C चार्जिंग को सपोर्ट करता है इस फ़ास्ट चार्जर के साथ स्मार्टफोन को 0%-100% चार्ज 15-25 मिनट का समय लगता है और एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये फ़ोन 14-15 ऑवर तक का बैटरी बैकअप देता है।

Vivo V50e Rivals

Vivo V50e मोबाइल का मुकाबला भारतीय मार्किट में सीधे तौर पर सैमसंग जैसे स्मार्टफोन के साथ होगा।

Leave a Comment