OPPO A1i Launch Date in India, Price, Camera, Rivals, Specification

OPPO A1i Launch Date in India

OPPO A1i Launch Date in India: ओप्पो कंपनी आपने कम कीमत और फीचर्स से भरपूर मोबाइल के लिए भारतीय मार्किट में जाना जाता है, ओप्पो कंपनी पिछले कुछ समय से मार्किट में काफी अच्छे फ़ोन को लांच कर रहा है, हालही में ओप्पो कंपनी ने आपने एक और मोबाइल OPPO A1i Launch Date in India की अनाउंसमेंट की है जिसको कुछ समय पहले ही भारतीय मार्किट में लांच कर दिया गया है इस फ़ोन पर लोगो का काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है।

इस फ़ोन में मेडिएटेक डीमेंसिटी 6020 प्रोसेसर साथ 5000 mAh की बैटरी और वो भी काफी कम कीमत पर देखने को मिल सकता है। अगर आप काम बजट में फीचर्स से भरपूर और प्रीमियम मोबाइल को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो ओप्पो का ये अपकमिंग मोबाइल आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है इस मोबाइल को भारतीय मार्किट में कब लांच किया जायेगा। OPPO A1i कीमत कितनी होगी और सब फीचर्स के बारे में जानकारी निचे दिया गया है।

OPPO A1i Launch Date in India

बात करे OPPO A1i Launch Date in India की तो फ़िलहाल ओप्पो कंपनी की तरफ से इस मोबाइल के भारतीय मार्किट लांच डेट के बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आयी है, कुछ फेमस टेक वेबसाइट के अनुसार इस मोबाइल को साल 2024 अंत में या 2025 की शुरुआत में लांच हो सकता है।

OPPO A1i Price in India

बात करे OPPO A1i Price in India के बारे में तो ओप्पो कंपनी इस मोबाइल को दो स्टोरेज वैरिएंट में भारतीय बाजार में लांच करेगा जिसमे इसके टॉप वैरिएंट 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹19,999 रुपए रहने वाला है, OPPO A1i मोबाइल को बहुत जल्द भारतीय मार्किट में लांच कर दिया जायेगा।

OPPO A1i Launch Date in India
OPPO A1i Launch Date in India

OPPO A1i Specification

Display

OPPO A1i मोबाइल में 6.56 इंच IPS LCD स्क्रीन दिया गया है, जिसकी स्क्रीन रेसोलुशन 720*1612 पिक्सेल और स्क्रीन डेंसिटी 269 PPi है, इसके आल्वा इस मोबाइल में पंच होल डिस्प्ले के साथ निट्स पीक ब्राइटनेस ओप्पो कंपनी ऑफर करता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा।

Camera

ओप्पो कंपनी इस मोबाइल में सिंगल कैमरा सेटअप ऑफर करता है, जिसमे 13MP प्राइमरी वाइड एंगल कैमरा देखने को मिल सकता है, जिससे 1920×1080 @ 30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है इसके आल्वा मोबाइल में 5MP फ्रंट कैमरा और फेस डिटेक्शन, कंटीन्यूअस शूटिंग, डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, और टच तो फोकस जैसे कैमरा फीचर्स देखने को मिल सकता है।

Processor

इस फ़ोन को फ़ास्ट परफॉरमेंस देने के लिए ओप्पो कंपनी मेडिएटेक डीमेंसिटी 6080 चिपसेट के साथ ओक्टा कोर प्रोसेसर ऑफर करता है, जिसके साथ मोबाइल में एवरेज लेवल की गेमिंग और मल्टीटास्किंग कर सकते है।

Ram & Storage

ओप्पो कंपनी इस मोबाइल में डाटा स्टोर करने के लिए दो स्टोरेज वैरिएंट में लांच करने वाला है, जिसमे इसके टॉप वैरिएंट 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज का होगा। इसके साथ इसमें एक्सपेंडेबल मेमोरी दिया गया है जिससे फ़ोन की स्टोरेज को 1TB तक बड़ा सकते है।

Battery

ओप्पो कंपनी OPPO A1i मोबाइल में 5000 mAh की दमदार बैटरी कंपनी ऑफर करता है, इसके साथ इस मोबाइल में फ़्लैश चार्जर दिया गया है जो USB Type-C चार्जिंग को सपोर्ट करता है इस फ़ास्ट चार्जर के साथ स्मार्टफोन को 0%-100% चार्ज 50-60 मिनट का समय लगता है और एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये फ़ोन 11-12 ऑवर तक का बैटरी बैकअप देता है।

OPPO A1i Rivals

OPPO A1i मोबाइल का मुकाबला भारतीय मार्किट में सीधे तौर पर वीवो जैसे कंपनी के स्मार्टफोन के साथ होगा।

Leave a Comment